Muzaffarpur

Apr 12 2024, 21:03

मुजफ्फरपुर:- साहेबगंज विधायक राजू सिंह पहुंचे गायघाट के मैठी गांव, पीड़िता से मुलाकत कर हाल जाना और न्याय का भरोसा दिलाया

गायघाट थाना क्षेत्र के मैठी गांव का मामला तुल पकरता दिख रहा है -

ये एक ऐसा मामला है जिसमे एक दो नहीं बल्कि पूरा गांव पुलिसिया कारवाई का विरोध करती नजर आ रही है और न्याय की मांग कर रही है -

अब ये मामला धीरे धीरे राजनीतिक रूप ले रही है -

इसी करी में साहेबगंज विधायक राजू सिंह पहुंचे गायघाट के मैठी गांव -जहा पीड़िता से मुलाकत कर हाल जाना और न्याय का भरोसा दिलाया

आपको बता दें की गायघाट थानेदार पर महिलाओं ने मारपीट, दुर्व्यहार और बर्बरता का आरोप लगा कर इंसाफ की मांग के लिए अदिक है..!

Muzaffarpur

Apr 11 2024, 10:05

पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा ईद का त्योहार, लोगो ने नमाज अदा कर मांगी अमन चैन की दुआ

मुजफ्फरपुर : आज देशभर में धूमधाम से ईद मनाई जा रही है। इधर बिहार में भी ईद हर्ष और उल्लास के साथ मनाई जा रही है। प्रदेश के मुजफ्फरपुर में रमजान के पाक महीने में चांद के दीदार के बाद आज गुरूवार को जोश के साथ ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है। 

ईद पर शहर के गोशाला रोड स्थित ईदगाह में नमाज़ अदा की गई। इस अवसर पर नमाजियों ने देश में अमन चैन और खुशियों की इबादत की। वही शहर के अन्य मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गई। 

शहर के साथ साथ ग्रामीण इलाकों और सभी प्रखंड के ईदगाह में भी ईद की नमाज अदा कर लोगों ने अमन चैन की दुआ मांगी। साथ ही साथ एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकवाद भी दी। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Apr 10 2024, 21:09

बाइक सवार अपराधियों ने कोलकाता ज्वेलरी दुकान में घुसकर लाखो की लूट कर चलते बने, जांच में जुटी पुलिस

मुजफ्फरपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद अपराधी घटनाओं को अंजाम देकर आसानी से भाग निकलते है ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र का है 

 जहा बाइक सवार अपराधियों ने कोलकाता ज्वेलरी दुकान में घुसकर लाखो की लूट की घटना को अंजाम देकर भाग निकला - घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है- इधर सूचना के बाद पहुंची पुलिस - पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी..!

Muzaffarpur

Apr 09 2024, 18:38

पोखर में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, परिवार मे मचा कोहराम

मुजफ्फरपुर : जिले के बरुराज थाना क्षेत्र से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक पोखर में भैंस को नहलाने गई दो सगी बहनों की पोखर में डूबने से मौत हो गई है। घटना के बाद परिजनों के बीच चीख पुकार मच गई है। 

आपको बताते चलें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के बरुराज थाना क्षेत्र के सिसवा गांव का है। जहाँ आज दो सगी बहन अपने भैंस को लेकर पोखर में नहाने पहुंची। इसी दौरान दोनो बहन पोखर के गहरे पानी में चली गई। जिससे दोनो बहन की मौत हो गई।

इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल पोखर में में डूबे बहनों को निकालने का प्रयास किया गया। लेकीन तब तक दोनो बहन की मौत हो गई थी। वही मामले की सूचना प्राप्त होते ही बरुराज थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर दोनो डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

इस मामले में बरुराज थाना प्रभारी संजीव दुबे ने बताया कि थाना क्षेत्र के सिसवा गांव में स्थित एक पोखर में भैंस को नहलाने गई बरुराज थाना क्षेत्र के सिसबा निवासी संजय ठाकुर की दोनो बेटी की पोखर में डूबने से मौत हो गई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच करते हुए डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Apr 09 2024, 16:24

स्वीप गतिविधियों के संचालन को लेकर सरकारी संगठनों की निर्वाचन प्रक्रिया में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु वोटर अवेयरनेस फोरम का हुआ गठन

मुजफ्फरपुर : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत स्वीप गतिविधियों का संचालन वोटर अवेयरनेस फोरम के माध्यम से भी नियमित रूप से जारी रखने का निर्देश निर्वाचन विभाग द्वारा दिया गया है। इस क्रम में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सक्रिय एवं गतिशील बनाए रखने हेतु सभी सरकारी संगठनों /विभागों के सभी सदस्यों /कर्मचारी/ पदाधिकारियों की निर्वाचन प्रक्रिया में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु वोटर अवेयरनेस फोरम ( मतदाता जागरूकता फोरम) का गठन किया गया है।

इसके लिए जिला/ अनुमंडल /प्रखंड में अवस्थित विभिन्न कार्यालयों में स्वीप गतिविधियों के माध्यम से संबंधित विभागों में कार्यरत पदाधिकारी और कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिवार जनों को निर्वाचन प्रक्रिया में अधिकतम भागीदारी के निमित्त वोटर अवेयरनेस फोरम के माध्यम से विभिन्न स्वीप गतिविधियों का संचालन किया जाना है।

इस संबंध में स्वीप के नोडल पदाधिकारी को इस आशय का प्रतिवेदन निर्वाचन विभाग को भेजने का निर्देश दिया गया है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Apr 09 2024, 16:23

स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी को जिला अंतर्गत विद्यालयों, महाविद्यालयों, उच्च शैक्षणिक संस्थानों में संकल्प पत्र वितरण करने का दिया गया निर्देश

मुजफ्फरपुर : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता हेतु विविध प्रयास किए जा रहे हैं। युवा एवं भावी मतदाताओं की निर्वाचन प्रक्रिया में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु महाविद्यालयों ,उच्च शैक्षणिक संस्थाओं, तकनीकी संस्थानों में निर्वाचन साक्षरता क्लब गठित किए गए हैं।

इसके माध्यम से सक्रिय स्वीप गतिविधियां संचालित की जा रही है। स्वीप कोषांग के द्वारा मुजफ्फरपुर जिले के महाविद्यालयों एवं तकनीकी संस्थानों में निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन कर उनके माध्यम से स्वीप गतिविधियां संचालित की गई है। इसी क्रम में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में भी मतदाता जागरूकता गतिविधियों का सक्रिय क्रियान्वयन किया जाना है।

इसके लिए लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के माध्यम से संकल्प पत्र का वितरण सुनिश्चित किया जाना है। जिससे युवा मतदाता, उनके माता-पिता एवं परिवार जनों को निर्वाचन प्रक्रिया में प्रतिभागिता हेतु प्रेरित किया जा सके। इसके लिए स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी को जिला अंतर्गत विद्यालयों, महाविद्यालयों, उच्च शैक्षणिक संस्थानों में संकल्प पत्र का वितरण करने का निर्देश दिया गया है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Apr 08 2024, 17:19

मुजफ्फरपुर गौशाला स्थित बिजली की दुकान में लगी भीषण आग,मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी

बिहार के मुजफ्फरपुर गौशाला स्थित बिजली की दुकान में लगी भीषण आग... मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंच कर आग पर पाया काबू ....आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है

स्थानीय बता रहे हैं कि दुकानदार दोपहर का खाना खाने दुकान बंद करके घर गया था दुकानदार इसी क्रम में बंद दुकान में आग लग गई और अफरा तफरी मच गई.

मौके पर दमकल की गाड़ी में पहुंचकर आग पर पाया काबू .. इसमें घटना में शुक्र है कि किसी के हताहत होने की खबर नही है किंतु दुकान के अंदर की सभी सामानों के जल जाने से दुकानदार को काफी क्षति हुआ है..

पड़ोसी दुकानदार ने आंखों देखा हाल बताया वही आइये जानते है आग पर काबू पाने वाले दमकल के अधिकारी ने क्या कहा ..

Muzaffarpur

Apr 07 2024, 19:20

डीएवी स्कूल में चल रहे चार दिवसीय चरित्र निर्माण शिविर का आज हुआ समापन, मुख्य अतिथि राम कुमार ने कही यह बात

मुजफ्फरपुर : जिले के डीएवी पब्लिक स्कूल बखरी के प्रांगण में चल रहे चार दिवसीय चरित्र निर्माण शिविर आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि राम कुमार ,डी आई जी,सी आर पी एफ थे। 

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा का लक्ष्य चरित्र निर्माण और व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास होता है। उत्तम चरित्र व्यक्ति की सबसे बड़ी संपदा है। एस के झा, क्षेत्रीय अधिकारी, बिहार प्रक्षेत्र, ने कहा कि विद्यार्थी जीवन संपूर्ण जीवन की आधारशिला है और विद्यार्थियों में उत्तम चरित्र का विकास करना डी ए वी विद्यालयों की प्राथमिकता है। 

सम्मानित अतिथियों में डॉ ब्रजेश कुमार, डिप्टी कमांडेंट ध्रुव कुमार चौधरी की गरिमामय उपस्थिति रही। 

स्वागत भाषण विद्यालय के प्राचार्य सह सहायक क्षेत्रीय अधिकारी अनिल कुमार ने दिया। उन्होंने अपने संबोधन में चरित्र निर्माण शिविर के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि मानव चरित्र की भूमिका उसकी व्यक्तित्व और आचरण की गुणवत्ता को व्यक्त करना है। 

धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रबंधक एच के सिंह ने दिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि छात्रों में चरित्र के मूल्यवान गुणों को सशक्त बनाने के लिए डी ए वी सदैव प्रयत्नशील है। चार दिवसीय चलने वाले चरित्र निर्माण शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और सफल बच्चों को मुख्य अतिथि और प्राचार्यों के द्वारा सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम का समापन शांति पाठ से हुआ।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Apr 07 2024, 16:43

मुजफ्फरपुर पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे शातिर अपराधी को हथियार के साथ दबोचा

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे एक शातिर बदमाश को अवैध हथियार के साथ धरदबोचा, बताया गया की गिरफ्तार अपराधी का पूर्व से भी कई अपराधिक इतिहास रहा है. बता दें की बोचहा थाना पुलिस को मिली ये सफलता.

बताया गया की बोचहा थाना पुलिस को सूचना मिली की थाना क्षेत्र के ग्राम खौर चौक के समीप कुछ अपराधकर्मी इकट्ठा होकर लूट की योजना बना रहे है. सूचना मिलते ही बोचहा थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने दलबल के साथ उक्त स्थान पर कारवाई हेतु पहुंचा, जहा पुलिस को आता देख तीन अपराधकर्मी मौके से भागने लगे. जिसके बाद पुलिस बल के सहयोग से एक अपराधी को पकड़ा गया, जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के रितेश कुमार उर्फ नीतीश कुमार के रूप में हुई है. जिसके ऊपर पूर्व से भी कई मामले दर्ज है, वही फरार दो अपराधियों की धर पकड़ को लेकर पुलिस छापेमारी में जुटी है. वही गिरफ्तार शातिर बदमाश के पास से एक देशी कट्टा, दो कारतूस, एक चाकू सहित अन्य सामान बरामद किया गया. एडिशनल एसपी पूर्वी सहरियार अख्तर ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी.

Muzaffarpur

Apr 06 2024, 20:08

BJP का मनाया गया 44वां स्थापना दिवस: जिला कार्यालय में फहराया गया पार्टी का झंडा

मुजफ्फरपुर: भाजपा जिला कार्यालय में आज पार्टी का 44वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष रंजन कुमार , लोकसभा उम्मीदवार डॉ राज भूषण निषाद समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। 

जिलाध्यक्ष रंजन कुमार और डॉ राज भूषण ने स्थापना दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय में पार्टी का झंडा फहराया। इसके साथ ही बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को कमल चिन्ह के अंग वस्त्र से सम्मानित किया,और स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओं को लड्डू खिला कर मुंह मीठा कराया। साथ ही जिले भर में कई बड़े कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

स्थापना दिवस पर अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा बीजेपी की नींव अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे दिग्गजों ने 6 अप्रैल 1980 को रखी। 44 सालों में बीजेपी हर कसौटी को पार कर आज देश की नंबर-1 पार्टी बन गई है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी लगातार फल-फूल रही है, देश के करीब 90 फीसदी राज्यों में आज कमल खिला हुआ है। उन्होंने ने कहा भारतीय जनता पार्टी के आईडियोलॉजी उनके काम करने के तरीके को सीखने के लिए प्रदेश से आज अमेरिका, रसिया और इंग्लैंड जैसे देश भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में लोग अध्ययन करने आते हैं, कि कैसे भाजपा आज इतनी बड़ी पार्टी बन गई है। अपने संबोधन में उन्होंने कहा आज समर्पण दिवस है, और ऐसे में अभी चुनाव का माहौल बिछा हुआ है हम लोगों के बीच में डॉक्टर राजभूषण चौधरी निषाद प्रदेश के उपाध्यक्ष हैं; जिनको यहां उम्मीदवार बनाकर पार्टी ने भेजा है और आज सभी कार्यकर्ता इस पार्टी को इस परिवार को मजबूत बनाने के लिए अपना सब कुछ छोड़कर अपने सभी कार्यों को दरकिनार कर पार्टी के कार्य में निरंतर लगे हैं,क्योंकि भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं का सीना गर्व से प्रफुल्लित हो जाता है जब प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि मैं इस देश का प्रधानमंत्री सांसदों के कारण नहीं बल्कि बीजेपी के एक छोटे से कार्यकर्ताओं के कारण मैं आज प्रधानमंत्री हूं। उन्होंने कहा इस बार का चुनाव सांसद चुनने का चुनाव नहीं है इस बार का चुनाव प्रधानमंत्री चुनने का चुनाव है देश में आज हर जगह 543 सीट पर नरेंद्र मोदी जी खड़े हैं यहां जो भी आए हैं उनके प्रतिनिधि के रूप में है जिनको हमें जीता कर अबकी बार 400 के पार माला में मुजफ्फरपुर और वैशाली दोनों लोकसभा का फूल उस 400 के माला में डालने का काम करेंगे। इसी प्रकार हम पार्टी को और मजबूत करेंगे और विश्व के पटल पर भारतीय जनता पार्टी का नाम रखेंगे। हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 2014 में इस सीट से प्रधानमंत्री जी को जिताने का काम किया था 2019 में भी जीतने का काम किया था और अब 2024 में भी हम भाजपा के कार्यकर्ता पुनः इस सीट से विजय दिलवाने का काम करेंगे।

वहीं मौके पर उम्मीदवार राज भूषण निषाद ने उन सभी महिलाओं और पुरुषों की कड़ी मेहनत, संघर्ष और बलिदान को श्रद्धाभाव के साथ याद किया, जिन्होंने सालों तक पार्टी के निर्माण में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा पार्टी आज अपना 44वां स्थापना दिवस (BJP Foundation Day) मना रही है। जनसंघ से निकली बीजेपी आज दुनिया की लोकप्रिय पार्टियों में शुमार है, स्थापना दिवस के मौके पर मौजूद पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को उन्होंने शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह आज विश्वास के साथ कह सकते हैं कि बीजेपी देश की पसंदीदा पार्टी है, जिसने हमेशा 'नेशन फर्स्ट' को जहन में रखकर काम किया है यह हम सभी के लिए गौरव की बात है कि बीजेपी अपने विकासवादी विजन, सुशासन और राष्ट्रवादी मूल्यों के प्रति हमेशा समर्पित रही है।और हम इसके एक इकाई हैं, भाजपा की सबसे बड़ी शक्ति इसके कार्यकर्ता हैं, जो 140 करोड़ देशवासियों की आकांक्षाओं को पूरा करने में दिन-रात जुटे रहते हैं। देश की युवाशक्ति भाजपा को एक ऐसी पार्टी के रूप में देखती है, जो उनके सपनों को साकार करने के साथ ही 21वीं सदी में भारत को मजबूत नेतृत्व देने में सक्षम है।

स्थापना दिवस के मौके पर मनोरंजन शाही, विमल कुमार, विजय सिंह, उमेश पांडेय, दीपक पोद्दार,ओम प्रकाश कुमार,संगीता कुमारी, हेमंत कुमार सिंह, सत्यप्रकाश भारद्वाज, मनोज कुमार नेताजी, रामेश्वर पासवान को सम्मानित किया गया।

संचालन जिला मंत्री धनंजय झा एवं धन्यवाद ज्ञापन नंदकिशोर पासवान ने किया।

बैठक में मुख्य रूप से जिला महामंत्री सचिन कुमार,धर्मेंद्र साहू,प्रभु कुशवाहा, उपाध्यक्ष मनीष कुमार,विशेश्वर प्रसाद शंभु, मंत्री कनक मणी, रागनी रानी,अर्जुन राम, प्रवक्ता सिद्धार्थ कुमार,जिला मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, आशीष श्रीवास्तव, साकेत शुभम, राकेश पटेल मोर्चा अध्यक्ष भारत रत्न यादव,राशि खत्री,विजय पाण्डेय,फेंकूराम, सैयद नजफ, टिंकू शुक्ला,शांतनु शेखर,अमित राठौर, कोमल सिंह, कुमारी ममता, गुड़िया मेहता,अभिषेक सौरभ,मौजूद रहे।